Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पानी रे पानी तेरा रंग कैसा...दो मुख्यमंत्रियों के साथ केजरीवाल पहुंचे चुनाव आयोग

Nandani Shukla
31 Jan 2025 12:12 PM IST
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा...दो मुख्यमंत्रियों के साथ केजरीवाल पहुंचे चुनाव आयोग
x

नई दिल्ली। दिल्ली में जहां चुनाव में कुछ ही दिन रह गए हैं, वहीं चुनावी घमासान भी बढ़ता जा रहा है। बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले यमुना को लेकर एक बयान जारी किया था, जिसको लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य आप नेता चुनाव आयोग पहुंचे।

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा-मैं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से दो बातें कहना चाहता हूं। उन्हें खुद 7 पीपीएम पानी पीना चाहिए। अगर यह जहरीला नहीं है तो उन्हें 3 दिन तक 7 पीपीएम पानी पीना चाहिए और उन्हें खुद पता चल जाएगा।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में खुलेआम पैसे और सामान बांटा जा रहा है। चुनाव आयोग चुप है। अगर चुनाव आयोग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और भाजपा के खिलाफ एक्शन लेने की हिम्मत नहीं दिखाई तो सारी दुनिया में भारतीय जनतंत्र बदनाम हो जाएगा। दिल्ली की जनता को साफ पानी पिलाने और भारतीय जनतंत्र को बचाने के लिए मुझे जो भी असंवैधानिक सज़ा सुनाई जाएगी मैं उसका स्वागत करता हूं। हम चुनाव आयोग को चिट्ठी देने जा रहे हैं।

Next Story