Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंदौर के दो स्कूलों को मिली बम की झूठी धमकी, पुलिस ने की गहन जांच

Tripada Dwivedi
4 Feb 2025 3:24 PM IST
इंदौर के दो स्कूलों को मिली बम की झूठी धमकी, पुलिस ने की गहन जांच
x

इंदौर। इंदौर के न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और इंदौर पब्लिक स्कूल को बम विस्फोट की धमकी भरे ई-मेल मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह 5:53 बजे तमिल भाषा में भेजे गए इस ई-मेल में कहा गया था कि दोपहर से पहले विस्फोट हो सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने इंदौर पब्लिक स्कूल और फिर NDPS स्कूल की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

पुलिस ने धमकी को बताया फर्जी

तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि NDPS स्कूल के प्रिंसिपल ने इस ई-मेल की सूचना दी थी। मामले की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों को शामिल किया गया, जिन्होंने इसे फर्जी धमकी करार दिया।

ई-मेल हॉटमेल के जरिए भेजा गया था और पुलिस अब ई-मेल के स्रोत और आरोपी की पहचान करने में जुटी है। हालांकि, इस तरह की धमकियों से स्कूल प्रशासन और छात्रों में दहशत का माहौल बन गया।

Next Story