Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

झारखंड में दो माल गाड़ियों के बीच टक्कर हुई, तीन लोगों की मौत

Aryan
1 April 2025 9:38 AM IST
झारखंड में दो माल गाड़ियों के बीच टक्कर हुई, तीन लोगों की मौत
x

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज में सोमवार दे रात दो माल गाड़ियों में आपस में टक्कर हो गई। इस घटना के बाद तीन लोगों के मरने की सूचना है। सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

साहिबगंज में सोमवार देर रात करीब तीन बजे दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो लोको पायलट समेत तीन की मौत हो गई और CISF के चार जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी उसी ट्रैक पर दूसरी मालगाड़ी आ पहुंची। इस वजह से दोनों ट्रेनों में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में घायलों का इलाज के लिए बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


देश में तीन दिन के अंदर दूसरा रेल हादसा हुआ है। मंगलवार को झारखंड में दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजनों में आग लग गई। हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर जबरदस्त थी।

Next Story