Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाराष्ट्र राजनीति में घमासान, मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला

Varta24 Desk
4 March 2025 12:23 PM IST
महाराष्ट्र राजनीति में घमासान, मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला
x

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। मंत्री धनंजय मुंडे ने आज महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उनके सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था। हालांकि धनंजय मुंडे इस्तीफा के बाद फडणवीस ने कहा मुंडे ने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है। मैंने उनका इस्तीफा मंजूर कर के आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को भेज दिया है।

1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल

बता दें बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर जबरन की जा रही वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें अगवा कर लिया गया था। वहीं बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी।

राज्य अपराध अन्वेषण विभाग ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एक आरोपी फरार है।

इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे की अलग हुई पहली पत्नी करुणा शर्मा-मुंडे ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि वरिष्ठ नेताओं ने उनका इस्तीफा मांगा है और राज्य विधानमंडल के बजट सत्र से पहले इसकी घोषणा की जाएगी। हालांकि, इस्तीफे की बात बजट सत्र के दौरान की गई थी।

Next Story