Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बोले ट्रंप- मोलभाव के मोर्चे पर मोदी हमसे कहीं ज्यादा बेहतर! जानें संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या की महत्वपूर्ण घोषणाएं

Aryan
14 Feb 2025 9:24 AM IST
बोले ट्रंप- मोलभाव के मोर्चे पर मोदी हमसे कहीं ज्यादा बेहतर! जानें संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या की महत्वपूर्ण घोषणाएं
x

वाशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं ज्यादा कठोर वार्ताकार हैं, वह ज्यादा सख्त मोलभाव करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके अलावा नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। ट्रंप ने घोषणा की कि भारत और अमेरिका भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) के निर्माण के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।

पीएम मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि उनमें से कौन आज ज्यादा सख्त मोलभाव कर सकता है तो ट्रंप ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त मोलभाव करने वाले हैं और वह मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर वार्ताकार हैं। कोई मुकाबला ही नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारा रिश्ता दो देशों के दो नेताओं के बीच अब तक का सबसे अच्छा रिश्ता' है। आईएमईसी पर ट्रंप ने कहा, 'हम इतिहास के सबसे महान व्यापार मार्गों में से एक का निर्माण करने में मदद करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। यह भारत से इस्राइल, इटली और फिर अमेरिका तक जाएगा, जो हमारे भागीदारों को सड़कों, रेलवे और समुद्र के नीचे केबलों से जोड़ेगा। यह एक बड़ा विकास है। इसमें बहुत सारा पैसा खर्च होने वाला है और हमने पहले ही कुछ खर्च कर दिया है, लेकिन हम आगे रहने और अग्रणी बने रहने के लिए बहुत अधिक खर्च करने जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज की घोषणाओं के साथ अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती सबसे मजबूत हो गई है। मेरा मानना है कि यह पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गया है। मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता दो देशों के दो नेताओं के बीच अब तक का सबसे अच्छा रिश्ता है।'

Next Story