Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हनी सिंह की 'मेनियक' को लेकर हुई परेशानी, अभिनेत्री ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जानें पूरा मामला

Varta24 Desk
6 March 2025 6:36 PM IST
हनी सिंह की मेनियक को लेकर हुई परेशानी, अभिनेत्री ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जानें पूरा मामला
x

पटना। हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए गाने मेनियक जिसको उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस गाने की वजह से अब हनी सिंह परेशानी में फंस गए हैं। अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने उनके खिलाफ पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अदालत में एक जनहित याचिका दाखिल करके कहा है कि गाने में असभ्यता दिखाई गई है। मेनियक हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इसमें ईशा गुप्ता ने डांस किया है।

इस जनहित याचिका पर इसी महीने सुनवाई हो सकती है। जनहित याचिका में हनी सिंह के अलावा उन लोगों के भी नाम हैं जिन लोगों ने इस गाने को बनाने में साथ दिया है। इसमें गीतकार लिओ ग्रेवाल और भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा और अर्जुन अजनबी का भी नाम है।

समीक्षकों ने की इनकी तारीफ

अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना की अदालत से मांग की है कि वह गीतकार को गाने के बोल बदलने का निर्देश दें। नीतू चंद्रा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कई भोजपुरी और मैथिली फिल्में भी बनाई हैं। समीक्षकों ने की इनकी तारीफ की है।

उन्होंने जनहित याचिका में लिखा कि गाने में खुलेआम यौनिकता को दिखाया गया है। इसमें महिला को सिर्फ एक यौन की चीज के तौर पर दिखाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गाने में भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल असभ्यता को कम करने के लिए इस्तेमाल किया गया है। गाने में महिला सशक्तीकरण की धज्जियां उड़ाई गई है।

बता दें कि ,नीतू चंद्रा अभिनेत्री, मॉडल, फिल्म निर्माता और थिएटर कलाकार हैं। उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। वह डांसर और खिलाड़ी भी हैं।

Next Story