Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

होली पर बिहार जाने वाली ट्रेनें फुल! अब इन 6 ट्रेनों से ही सीटों की आस, फटाफट करें बुकिंग

Varta24 Desk
4 March 2025 9:00 PM IST
होली पर बिहार जाने वाली ट्रेनें फुल! अब इन 6 ट्रेनों से ही सीटों की आस, फटाफट करें बुकिंग
x

नई दिल्ली। त्योहार के मौके प्रवासी अपने घर जाना चाहते हैं । लेकिन सबसे बड़ी समस्या ट्रेनों में टिकट की होती है। जहां हर ट्रेन में टिकट फुल है। वहीं अब बिहार जाने यात्रियों के लिए रेलवे ने एक तोहफा दिया है। दरअसल रेलवे ने 6 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

रेलवे ने राजेंद्र नगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। इन सभी ट्रेनों की टाइमिंग पूर्व जैसी ही रहेगी।

बता दें कि गाड़ी संख्या-02393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल की टाइमिंग में विस्तार करते हुए इसे राजेंद्र नगर से 01 मार्च से 31 मार्च तक लेकिन बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलाई जाएगी। वहीं वापसी में, गाड़ी संख्या-02394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर क्लोन स्पेशल की टाइमिंग में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02 मार्च से 01 अप्रैल तक शुक्रवार को छोड़कर वीक में छह दिन चलाई जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 02 मार्च से 30 मार्च तक रविवार को चलाई जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल की टाइमिंग में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 03 मार्च से 31 मार्च तक सोमवार को चलाई जाएगी।

वहीं गाड़ी संख्या-02393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल की टाइमिंग में विस्तार करते हुए इसे राजेंद्र नगर से 01 मार्च से 31 मार्च तक बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलायी जाएगी। वापसी में,गाड़ी संख्या-02394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02 मार्च से 01 अप्रैल तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल की टाइमिंग में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 02 मार्च से 30 मार्च तक रविवार को चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल की टाइमिंग में विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से 03 मार्च से 31 मार्च तक हर सोमवार को चलाई जाएगी जबकि गाड़ी संख्या-05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल अब सहरसा से 02 मार्च से 31 मार्च तक बृहस्पतिवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह के पांच दिन चलाई जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या-05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 04 मार्च से 02 अप्रैल तक शनिवार और सोमवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी पांच दिन चलाई जाएगी।

Next Story