
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'इन गलियों में' फिल्म...
'इन गलियों में' फिल्म का ट्रेलर रिलीज, जानें कब रिलीज होगी फिल्म ?

मुंबई। इन गलियों में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में आज के जमाने की प्रेम कहानी दिखाई गई है, जहां दो दिल सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ते हैं, लेकिन अपने प्यार को हासिल करने के लिए उन्हें दुनिया से लड़ना है, जिसकी सच्चाई यह है कि वह अलग-अलग मजहबों में दोस्ती तो बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन प्रेमी नहीं हैं।
14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बता दें कि, फिल्म के होली के गाने उड़ा हवा में रंग है को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म अविनाश दास के निर्देशन में बनी है। फिल्म के ट्रेलर से इतना पता चलता है कि, जब दोनों के बीच प्यार होता है, तब समाज की वो परेशानी उनके सामने आती है, जिससे लड़ने में खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं। कहानी उन गलियों की है, जहां हिंदू-मुस्लिम साथ रहते तो हैं, लेकिन दिल से साथ नहीं दिखते। वहीं दो प्रेमियों का प्यार क्या उनके रीति-रिवाजों से आगे बढ़ कर अपनी मंजिल हासिल करेगा या नहीं? यह फिल्म में ही पता चलेगा। इस फिल्म में अवंतिका और विवान शाह फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके साथ जावेद जाफरी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अविनाश दास द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।