
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मेयर चुनाव के नामांकण...
मेयर चुनाव के नामांकण का आज आखिरी दिन, आप ने अपना कदम खींचा पीछे, बीजेपी प्रत्याशी का मेयर बनना लगभग तय

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब आप ने महापौर चुनाव को लेकर एक फैसला लिया है। वहीं आप के इस फैसले से बीजेपी को फायदा होने वाला है। आप की ओर कहा गया कि वह महापौर के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। ऐसे में इतना साफ है कि बीजेपी प्रत्याशी का मेयर बनना लगभग तय है।
भाजपा को अपनी स्टैंडिंग कमेटी बनानी चाहिए
दरअसल, महापौर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने तय किया है कि इस बार मेयर के चुनाव में हम आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। भाजपा को अपना मेयर चुनना चाहिए, भाजपा को अपनी स्टैंडिंग कमेटी बनानी चाहिए और बिना किसी बहाने के दिल्ली पर शासन करना चाहिए।
नामांकन का आज आखिरी दिन
बता दें कि आज महापौर और उपमहापौर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए जो भाजपा की ओर से पार्षद नामांकन करेगा उसका महापौर बनना लगभग तय हो जाएगा। वह भी इसलिए क्योंकि भाजपा के पास महापौर और उपमहापौर चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।