
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- वक्फ कानून के खिलाफ...
वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच TMC सांसद के पोस्ट पर मचा बवाल, जानें क्यों

मुर्शिदाबाद। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की है। वहीं फिलहाल मामला शांत भी नहीं हुआ था कि TMC सांसद और पूर्व क्रिकेटर के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर घमासान मच गया है। भाजपा ने उनकी इस पोस्ट की कड़ी आलोचना कर रही है।
दरअसल, यूसुफ पठान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर किया था। वहीं पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल। इन पलों का लुत्फ उठा रहा हूं। मगर उनकी यह पोस्ट पब्लिक और की नजरों में खटकने लगी। वहीं लोगों ने पोस्ट की टाइमिंग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया।
राज्य संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि बंगाल जल रहा है। इसमें ममता बनर्जी की सरकार पूर्ण तरीके से शामिल है। राज्य संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। पुलिस चुप है जबकि उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा हो रही है। गाड़ियों को जलाया जा रहा है। अब तक तीन लोगों की हत्या हो चुकी है।
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे लिखा कि टीएमसी के सांसद यूसुफ पठान चाय की चुस्की ले रहे हैं। बंगाल जल रहा है। ये चाय पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट को भी कहना पड़ा कि हम आंख मूंदकर बैठ नहीं सकते। यहां तक कि शहजाद ने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया।
केंद्रीय बलों को तैनात करने का दिया आदेश
मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कोर्ट ने जिले में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया है। इस हिंसक घटना को लेकर कोर्ट का कहना है कि हम आंखें मूंद नहीं सकते हैं। समय रहते सरकार ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। नागरिक की सुरक्षा करना राज्य की जिम्मेदारी है।
बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के अलग-अलग इलाके बहरामपुर, जंगीपुर और मालदा दक्षिण संसदीय क्षेत्र में पड़ते हैं। हिंसा धुलिया, समसेरगंज और सुती में भड़की है। सुती जंगीपुर और धुलिया और समसेरगंज मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं। जंगीपुर सीट पर टीएमसी का कब्जा है।