Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ में अब तक 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी! आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाकुंभ आएंगी

Varta24 Desk
19 Feb 2025 11:32 AM IST
महाकुंभ में अब तक 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी! आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाकुंभ आएंगी
x

प्रयागराज। महाकुंभ में सोमवार-मंगलवार की तुलना में आज भीड़ कम है। संगम नोज पर भी ऐसी ही स्थिति है। प्रयागराज शहर में प्रवेश के लिए बनाए गए 7 एंट्री पॉइंट्स पर लंबा जाम नहीं है। बता दें कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाकुंभ आएंगी। वह संगम में स्नान और गंगा पूजन करेंगी।

मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्नी सीमा नकवी के साथ संगम में डुबकी लगाई

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्नी सीमा नकवी के साथ संगम में डुबकी लगाई। हालांकि सुबह 10 बजे तक 49.02 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। 38 दिनों में कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला मार्च तक बढ़ा दिया है। इस पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें। 26 फरवरी को ही महाकुंभ का समापन होगा।

Next Story