Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर तीन वाहन आपस में भिड़े, एक की मौत, आठ घायल

Aryan
27 April 2025 10:32 AM IST
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर तीन वाहन आपस में भिड़े, एक की मौत, आठ घायल
x
हादसे में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह तीन वाहन आपस में भिड़ गए हैं। इस घटना में एक की मौत और आठ लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। सड़क हादसे के दौरान तीनों वाहनों को मार्ग से हटा दिया गया है।

तीनों वाहन आपस में टकराए

गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। जल निगम चौकी के पास सुबह करीब चार बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो,मालवाहक टेंपो और एनएचएआई की गाड़ी टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची

मृतक की पहचान पवन कुमार सिंह (43 वर्ष) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल होने वालों में मसूरी के डबारसी निवासी आजम (28 वर्ष), साहनी (35 वर्ष), गोल्फ लिंक निवासी लव सोनी समेत हादसे में आरपीवी कामगार अंकुश (22 वर्ष) और गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क निवासी सचिन यादव (38 वर्ष), आकाश यादव (16 वर्ष), देवांश यादव (13 वर्ष) और त्रिशा यादव (10 वर्ष) को मामूली चोटें आई हैं।

Next Story