Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आनंद विहार स्थित झुग्गी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हुई

Aryan
11 March 2025 9:36 AM IST
आनंद विहार स्थित झुग्गी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हुई
x

नई दिल्ली। आनंद विहार स्थित झुग्गी में देर रात आग लगने से तीन लोगों की मौत हुई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने के सही कारण का पता किया जा रहा है।


हादसा देर रात सवा 2 बजे हुआ। दमकल विभाग ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। तलाशी के दौरान झुग्गी से दमकल कर्मियों को तीन शव झुलसी अवस्था में मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान जग्गी (34), श्याम सिंह (36) और जितेन्द्र (35) के रूप में हुई है। तीनों ओरैया के रहने वाले थे। दमकल विभाग की अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 2.22 बजे कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित एजीसीआर एंक्लेव की झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची।

Next Story