Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Ramnavami : अयोध्या में सूर्य तिलक को लेकर सरयू घाट पर हजारों भक्तों ने लगाई पवित्र डुबकी

Aryan
6 April 2025 9:50 AM IST
Ramnavami : अयोध्या में सूर्य तिलक को लेकर सरयू घाट पर हजारों भक्तों ने लगाई पवित्र डुबकी
x

अयोध्या। सूर्य तिलक को लेकर अयोध्या के राम मंदिर में सरयू घाट पर हजारों भक्तों ने पवित्र डुबकी लगाकर स्नान किया। सुबह से मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। भगवान श्री राम के माथे पर ठीक 12 बजे सूर्य तिलक होना है। जय श्री राम का उद्घोष लगाते हुए श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं।

सरयू घाट पर हजारों की भीड़ पवित्र डुबकी लगा चुकी है। पवित्र सरयू में स्नान के साथ अयोध्या में रामनवमी पर्व के उत्सव का आगाज हो गया। सुबह से ही देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के लिए विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे हैं। घाटों पर भारी भीड़ है। मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। राम मंदिर के साथ हनुमान गढ़ी में भी बड़ी संख्या में भक्त दिख रहे हैं।

सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं का कारवां नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर रवाना हो रहा है। सरयू के घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू हो गया है।

Next Story