
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ये दोस्ती... अमेरिकी...
ये दोस्ती... अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ वार्ता के चलते की पीएम मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ वार्ता के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है और उन्हें अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया। ट्रंप ने टैरिफ वार्ता को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह बातचीत सफल रहेगी।
क्या बोले अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह हाल ही में यहां आए थे, हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई। वह हमेशा से मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हमारी टैरिफ वार्ता सफल रहेगी।
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में आगे कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वे बहुत होशियार हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे लगता है कि हमारे देश और भारत के बीच सब कुछ बहुत अच्छा रहेगा। उन्होंने भारत के लिए कहा कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। राष्ट्रपति ट्रंप पहले भी पीएम मोदी की तारीफ करते आए हैं। उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को महान नेता और खुद से बेहतर वार्ताकार बताया था।