Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चोर मचाए शोर: गाड़ी चोरी कर बनाते थे रील, फिर करते थे सोशल मीडिया पर वायरल, पढ़ें अनोखा मामला

Neeraj Jha
5 April 2025 2:53 PM IST
चोर मचाए शोर: गाड़ी चोरी कर बनाते थे रील, फिर करते थे सोशल मीडिया पर वायरल, पढ़ें अनोखा मामला
x

नई दिल्ली। दिल्ली से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो चोर कंपनी की पार्किंग से लग्जरी गाड़िया चोरी करते थे फिर चुराई गई गाड़ियों से रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

30 मार्च को पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर थाने में शिकायत आई थी कि कंपनी की पार्किंग से 'स्कॉर्पियो N' गाड़ी चोरी हुई है। पुलिस के द्वारा पार्किंग और आसपास के सीसीटीवी की जांच में पता चला कि 28 मार्च को कंपनी की पार्किंग में ही काम करने वाले मोहम्मद तबरेज़ ने गाड़ी की चोरी की है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि तबरेज ने चोरी की हुई गाड़ी मोहम्मद तोहसिफ को छुपाने के लिए दी है। इसके बाद पुलिस ने तोहसीफ को गिरफ्तार किया और इंद्रलोक मेट्रो की पार्किंग से 'scorpio' बरामद कर लिया।

बिहार के रहने वाले हैं चोर

आगे की पूछताछ में पता चला कि दोनों चोर बिहार के रहने वाले हैं और गड़िया चोरी कर के अपने गांव बिहार भेज देते थे। ऐसा इन्होनें गांवों में अपना वर्चस्व पैदा करने के लिए किया। दोनों के बयान के बाद पुलिस ने दिल्ली से 'स्कॉर्पियो' और बिहार से 'थार' गाड़ी जब्त कर लिया है। पुलिस के द्वारा आगे की जांच जारी है। आगे और खुलासा होगा।

Next Story