Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आईपीएल की वजह से ये बॉलीवुड फिल्में नहीं होंगी समय पर रिलीज, जानें क्या है नई रिलीज डेट

Varta24Bureau
20 March 2025 5:57 PM IST
आईपीएल की वजह से ये बॉलीवुड फिल्में नहीं होंगी समय पर रिलीज, जानें क्या है नई रिलीज डेट
x

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्मस के आने के बाद लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्में कम देखते हैं। आईपीएल के 18वें सीजन का 22 मार्च से आगाज होने वाला है, जो की 25 मई को खत्म होगा। ऐसे में दर्शक फिल्मों से ज्यादा आईपीएलन देखना पसंद करते हैं। इसी के चलते आने वाली कई बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

कौन-सी फिल्मों की बढ़ी तारीख

अक्षय कुमार और अरसद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। वहीं करण जौहर द्वारा निर्मित ‘सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब 12 दिसंबर को रिलीज होगी, पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को आने वाली थी। इसमें वरुण धवन और जहान्वी कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। साथ ही 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म निर्माता इसकी रिलीज के लिए सही वक्त चाह रहे थे।

इस दिन रिलीज होगी ‘फुले’

महात्मा ज्योतिराव फुले पर बनी फिल्म ‘फुले’ अपनी तय तारीख 10 अप्रैल को ही रिलीज होगी। इस दिन महात्मा ज्योतिराव फुले की 197वीं जयंती है, इसलिए निर्माता इसकी रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ाना चाहते।

Next Story