
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सट्टेबाजी एप का करते...
सट्टेबाजी एप का करते थे प्रचार, बुरे फंसे ये बड़े सेलिब्रेटी, केस हुआ दर्ज

हैदराबाद। तेलंगाना पुलिस ने करीब 25 बड़े सेलिब्रेटी के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी एप का प्रचार करने के लिए एफआईआर दर्ज की है। इनमें विजय देवरकोंडा, राणा दुग्गुबाति, प्रकाश राज और मंचू लक्ष्मी जैसे टॉलीवुड के फिल्मी सितारे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक फणींद्र शर्मा नाम के श्ख्स ने याचिका दायर की थी। जिसके आधार पर हैदराबाद के मियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
समाज को पहुंचा रहे नुकसान
पुलिस ने कहा कि अवैध सट्टेबाजी एप नियमों का सीधा उल्लंघन कर रहे हैं। विशेष रूप से जुआ अधिनियम (1867) का उल्लंघन हो रहा है। इनकी वजह से लोगों में जोखिम भरे तरीकों से पैसा कमाने को बढ़ावा मिलता है। इस तरह का व्यवहार समाज को नुकसान पहुंचाता है।
ऐसे में सेलिब्रेटी जब इनका प्रचार करते हैं, तो उसका ज्यादा प्रभाव पड़ता है। एफआईआर के मुताबिक, राणा दुग्गुबाती, मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, प्रणिता और अन्य 17 सोशल मीडिया और फिल्म स्टार पर इन्फ्लुएंसर पर सट्टेबाजी एप्स को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।