Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ में आज सुबह से सिलेब्रेटी की लगी रही कतार, जानें डुबकी लगाने के बाद कैटरीना ने क्या कहा

Varta24 Desk
24 Feb 2025 3:50 PM IST
महाकुंभ में आज सुबह से सिलेब्रेटी की लगी रही कतार, जानें डुबकी लगाने के बाद कैटरीना ने क्या कहा
x

प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह देखकर लगता है कि संगम स्नान करने वालों की संख्या जल्द ही 65 करोड़ पार हो जाएगी। वहीं आज महाकुंभ में आम से खास का तांता लगा रहा, बता दें कि बाॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ प्रयागराज के अरैल स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंची। वहां कैटरीना ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। इसके बाद अभिनेत्री ने कहा मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मैं अभी यहां अपना अनुभव शुरू कर रही हूं। मुझे यहां की ऊर्जा, सुंदरता और हर चीज का महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं। कैटरीना के अलावा अभिनेता अभिषेक बनर्जी भी पहुंचे उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दिव्य अनुभव है। मैं पिछले 7-8 दिनों से यहां रह रहा हूं। मैंने लोगों की भक्ति को बहुत करीब से देखा है। देश भर से लोग बड़ी संख्या में महाकुंभ में भाग लेने आ रहे हैं। मानवता बहुत प्रेरणादायक है।

दिव्य ऊर्जा और गहरी आंतरिक शांति का अनुभव

हालांकि इनके अलावा क्रिकेट जगत के दिग्गज भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पत्नी प्रतिमा सिंह और दोस्तों के साथ महाकुंभ में संगम स्नान किया। उन्होंने कहा कि पवित्र डुबकी के बाद उन्होंने दिव्य ऊर्जा और गहरी आंतरिक शांति का अनुभव किया। वहीं प्रयागराज में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है। मैं अपने माता-पिता और परिवार के साथ मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया हूं। मां गंगा हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

Next Story