Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आईपीएल के पहले मुकाबले में बारिश की संभावना, दर्शकों का मजा किरकिरा हो सकता है

Aryan
21 March 2025 9:55 AM IST
आईपीएल के पहले मुकाबले में बारिश की संभावना, दर्शकों का मजा किरकिरा हो सकता है
x

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में बारिश की संभावना है। ऐसे में कोलकाता के ईडन गार्डन में मैच देखने आने वाले दर्शकों का मजा किरकिरा हो सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। शाम के वक्त 77 प्रतिशत आर्द्रता रहेगी जबकि हवाएं 22 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी।

पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा- 'बीसीसीआई ने हमें उद्घाटन समारोह के लिए 35 मिनट का समय दिया है, जिसमें हमें पूरा शो समाप्त करना है। बाकी काम हर साल की तरह ही होगा।' उन्होंने आगे बताया कि मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं और ओपनर के लिए प्रशंसकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ओपनिंग मैच से पहले भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। इंडिया टुडे ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के हवाले से बताया कि मशहूर बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और करण औजला अपनी आवाज से समां बांध सकते हैं। इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी भी अफनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती दिख सकती हैं। इस साल 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे।

Next Story