Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मौसम फिर लेगा करवट! 42 जिलों में लौटेगी सर्दी और कोहरा, जानें इनमें आपका जिला है या नहीं?

Tripada Dwivedi
23 Jan 2025 6:14 PM IST
मौसम फिर लेगा करवट! 42 जिलों में लौटेगी सर्दी और कोहरा, जानें इनमें आपका जिला है या नहीं?
x

नई दिल्ली। मौसम आए दिन अपनी करवट लेता फिर रहा है। कभी ठंड से तो कभी बारिश धूप होकर मौसम बदल रहा है। उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र की तरफ देर रात से गुरुवार देर सुबह तक घना कोहरा छाया रहा। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के तराई और पूर्वी इलाकों समेत 42 जिलों में घना कोहरा का येलो अर्लट जारी किया गया है।

राजधानी लखनऊ समेत गुरुवार को कई इलाकों में कोहरा घना था। कोहरा इतना ज्यादा था कि जिन इलाकों में दोपहर में धूप खिली थी। वहां भी गर्माहट कम थी। मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे और बेअसर धूप की वजह से यूपी के ज्यादातर इलाकों में अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। वहीं, शुक्रवार को भी यूपी के अधिकांश इलाकों में घने कोहरे के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा।

इस क्षेत्र में घना कोहरा छाने की संभावना

प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

Next Story