
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आईपीएल का पहला मैच...
आईपीएल का पहला मैच खेलने वाली दो टीमें 17 साल बाद आज फिर आमने-सामने

नई दिल्ली। केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। पहले मैच में बारिश की भी आशंका बनी हुई है। मैच से पहले उद्घाटन समारोह की आयोजित होगा। आईपीएल के मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।
आईपीएल 2025 के 18वें सत्र की शुरुआत शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा। केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से पहले होगा और 35 मिनट तक चलेगा। टॉस से पहले कार्यक्रम शुरू होगा। गांगुली ने कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हमें उद्घाटन समारोह के लिए 35 मिनट का वक्त दिया है। इस दौरान हमें पूरा कार्यक्रम आयोजित करना होगा, जैसा कि हर साल होता है। केकेआर की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि आरसीबी की कमान इस बार रजत पाटीदार के हाथों में है। केकेआर ने पिछले सीजन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रहाणे के सामने खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी।