
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अक्षर पटेल को नंबर 5...
अक्षर पटेल को नंबर 5 और केएल राहुल को नंबर 6 पर भेजने का सिलसिला जारी रहेगा, जिन्हें जो सोचना है, उन्हें सोचने दें: गंभीर

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ICC Champions Trophy 2025 के पहले सेमीफाइनल में 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का टिकट कटाया। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लगातार 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है, जिससे टीम की बैटिंग लाइनअप में संतुलन बना रहे। अक्षर ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस फैसले को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट इसे सही रणनीति मान रहा है।
गौतम गंभीर ने अक्षर का समर्थन करते हुए कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि लोग क्या कहते हैं, इसकी परवाह नहीं करता। अक्षर एक क्वालिटी खिलाड़ी है और उसने अपनी काबिलियत साबित की है। हम उसे 5वें नंबर पर भेजते रहेंगे, क्योंकि हमें पता है कि उसमें क्षमता और प्रतिभा है।
विराट कोहली की फॉर्म और लेग स्पिन के खिलाफ सवाल
सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 98 गेंदों में 84 रनों की मैच-विनिंग पारी खेली। हालांकि, एक रिपोर्टर ने उनकी लेग स्पिन के खिलाफ कमजोरी पर सवाल उठाया, जिस पर गंभीर भड़क गए। उन्होंने जवाब दिया, अगर आप 300 वनडे खेलते हैं, तो कुछ गेंदबाजों के खिलाफ आउट होना सामान्य बात है। विराट ने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है और शतक भी लगाया है।
हाल के दिनों में इंग्लैंड के आदिल राशिद के खिलाफ कोहली को कुछ दिक्कतें आई हैं, जिन्होंने उन्हें पांच बार आउट किया है। लेकिन मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 72.33 की औसत और 83.14 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
केएल राहुल के छठे नंबर पर खेलने को लेकर प्रतिक्रिया
केएल राहुल को अक्षर पटेल के बाद नंबर-6 पर भेजा जा रहा है, जिस पर भी सवाल उठे। इस पर गंभीर ने कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है, यहां नंबर मायने नहीं रखते, बल्कि प्रदर्शन मायने रखता है। केएल राहुल ने छठे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम के लिए यह फायदेमंद साबित हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम बैटिंग ऑर्डर पर चर्चा नहीं करने जा रहे हैं। हम इस पर ध्यान देंगे कि टीम को कैसे बेहतर बनाया जाए और प्रदर्शन कैसे सुधारा जाए।
टीम इंडिया की यह रणनीति फिलहाल सफल होती नजर आ रही है और अब सभी की निगाहें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल पर टिकी हैं, जहां भारत अपनी मजबूत प्लानिंग के साथ ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगा।