Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऋतिक रोशन की फिल्म Krrish 4 की शूटिंग फिर फंसी, जानें क्या है वजह

Varta24Bureau
15 March 2025 6:56 PM IST
ऋतिक रोशन की फिल्म Krrish 4 की शूटिंग फिर फंसी, जानें क्या है वजह
x

मुंबई। कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म कृष 4 का फैन्स बेहद इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कृष फैन्स का ये इंतजार अभी जारी रहने वाला है क्योंकि फिल्म की शूटिंग एक बार फिर से टाल दी गई है। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरु होनी थी, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसे फिलहाल रोक दिया गया है।

क्या है वजह?

जानकारी के अनुसार कृष 4 के लिए 700 करोड़ का हाई बजट तय किया गया है। लेकिन कोई भी स्टूडियो इस फिल्म पर इतना पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं है। कहा जा रहा है कि कृष 3 को रीलीज हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, ऐसे में कोई भी स्टूडियो इसे लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता। हालांकि कृष फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्में बलॉक्बस्टर रही हैं और उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

फिल्म के निर्देशक भी बदले?

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले था, जिन्हें स्टूडियो निर्माण का काम भी दिया गया था। लेकिन अब सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा फिल्म से अलग हो गए हैं। फिल्म के लिए अब एक नई टीम बनाई जाएगी। फिल्म का निर्माण एक प्रमुख स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्मक्राफ्ट द्वारा 2026 में शुरु किया जा सकता है।

Next Story