Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, एक मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय रहेगा

Tripada Dwivedi
27 Feb 2025 3:48 PM IST
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, एक मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय रहेगा
x

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से ढक गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश

बुधवार को भी बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी। इसी के चलते निचले इलाकों में बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ। हालांकि, दोपहर बाद मौसम सामान्य हो गया। वहीं, यमुना घाटी में गुरुवार को भी बर्फबारी जारी रही।

तड़के से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई थी, जबकि निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, गोरसों, औली, नंदा घुंघटी, नीती और माणा घाटी में बर्फबारी देखने को मिली।

बर्फबारी के कारण औली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आईं, जबकि बद्रीनाथ हाईवे पर हनुमानचट्टी के आगे बर्फ जमने से यातायात प्रभावित हुआ। सड़क को साफ करने के लिए बीआरओ की मशीनें लगाई गई हैं।

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में भी बारिश हो रही है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय रहेगा, जिससे मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

Next Story