Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ में आंकड़ा 50 करोड़ पार, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी लगाई आस्था की डुबकी

Tripada Dwivedi
15 Feb 2025 1:44 PM IST
महाकुंभ में आंकड़ा 50 करोड़ पार, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी लगाई आस्था की डुबकी
x

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी संगम नगरी पहुंचे और स्नान किया।

महाकुंभ में शामिल होकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अद्भुत दृश्य है, यह एक भारत, श्रेष्ठ भारत का अनमोल उदाहरण है। विश्वभर से श्रद्धालुओं की आस्था को देखकर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है। सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा। उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम (ऋषिकेश) के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती के दर्शन कर आशीर्वाद भी ग्रहण किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महाकुंभ के अध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती की इस पावन भूमि पर यह अध्यात्म और धर्म का संगम है, जहां लोगों में अपार श्रद्धा देखने को मिल रही है।

भीड़ के कारण विश्व रिकॉर्ड की योजनाएं स्थगित

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने कुछ विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए हैं। शनिवार को 15000 स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से सफाई तथा रविवार को 10 हजार लोगों के हैंड प्रिंट लिए जाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई, लेकिन शुक्रवार को स्नानार्थियों को रेला उमड़ पड़ा। अब शनिवार एवं रविवार को और भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए दोनों विश्व रिकॉर्ड के कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का का कहना है कि तीनों रिकॉर्ड की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

Next Story