Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आकाश में रंगीन गुब्बारे और कबूतर छोड़कर हुआ चार दिवसीय ’मेवाड़-2025’ अभिव्यक्ति का रंगारंग आगाज़

Neeraj Jha
3 March 2025 4:48 PM IST
आकाश में रंगीन गुब्बारे और कबूतर छोड़कर हुआ चार दिवसीय ’मेवाड़-2025’ अभिव्यक्ति का रंगारंग आगाज़
x

-विभिन्न प्रतियोगिताओं में सैकड़ों विद्यार्थी दिखा रहे हैं हुनर

गाजियाबाद। वसुन्धरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में इस साल भी मेवाड़ अभिव्यक्ति-2025 का रंगारंग शुभारम्भ हुआ। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया व निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे व श्वेत कबूतर उड़ाकर चार दिन चलने वाले इस वार्षिकोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर छात्रों ने मशाल मार्च निकाला। चार दिन चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सैकड़ों विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के लिए मेवाड़ ने इस तरह के अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की मुहिम छेड़ रखी है। उनका प्रयास है कि उनके इंस्टीट्यूशंस के छात्र भारतीय संस्कारों से सराबोर होकर समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने छात्रों को कहा कि वे आत्मविश्वास के साथ अपनी पढ़ाई को पूरा करें और जीवन में कामयाबी हासिल करें। अन्त में इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने छात्रों को सफलता का आशीर्वाद दिया और जीवन के हर कदम पर आने वाली चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी।

मेवाड़ अभिव्यक्ति 2025 के पहले दिन छात्रों की मूट कोर्ट वाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विधि विभाग की 19 टीमों के 57 विद्यार्थियों ने देश के नामचीन मुकदमों के प़क्ष-विपक्ष में अपने दमदार तर्क प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल में रिटायर्ड जज समरपाल सिंह, सुप्रीम कोर्ट के वकील चौधरी रबिन्द्र सिंह और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ ला एंड लीगल अफेयर्स के निदेशक डॉ. अनिरुद्ध राम शामिल रहे। दूसरे दिन यानी 04 मार्च को महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में विद्यार्थियों की अनेक खेल प्रतियोगिताएं होंगी।

Next Story