
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'Kesari Chapter 2' का...
'Kesari Chapter 2' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ जारी, फैंस फिल्म के लिए उत्सुक, जानें अक्षय ने क्या कहा

नई दिल्ली। अक्षय कुमार के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। अक्षय की आने वाली फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर आ गया है। हालांकि इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर जारी किया था। टीजर आने के बाद इतना पता चल पाया कि अक्षय की यह फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। लेकिन अब निर्माताओं ने ट्रेलर जारी कर कहानी की झलक दिखाया है। जिससे इतना लगा रहा है कि यह फिल्म अक्षय के फैंस के दिल पर अलग छाप छोड़ेगी।
बता दें कि नई दिल्ली में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर रिलीज इवेंट में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडे और फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी और प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद थे। इस इवेंट में सी शंकरन नायर के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान अक्षय ने फिल्म के टीजर के बारे में भी बात की है।
दरअसल, अक्षय कुमार इवेंट में जब से पूछा गया कि आपने टीजर में गाली दी है, इसकी क्या जरूरत थी? इसके जवाब में अक्षय ने कहा - कितना अजीब है कि आपने मेरी गाली देखी पर ये नहीं देखा कि अंग्रेज ने वहां मुझे गुलाम कहा। उससे बड़ी गाली हमारे लिए क्या है? इसके जवाब में तो नायर साहब को गोली ही मार देनी चाहिए थी।
हालांकि अक्षय ने आगे कहा कि मेरे पिता जलियांवाला बाग के पास ही पैदा हुए थे। मेरे दादाजी ने तो वो सब होते हुए देखा भी था। हमने इस फिल्म को बेहद गुस्से में बनाया है क्योंकि जैसे जैसे पता चलता गया कि हमारे साथ अंग्रेजों ने क्या-क्या किया तो सब अपने आप होता गया। मैं तो चाहता हूं मैं केसरी 3 भी बनाऊं केसरी 4 भी बनाऊं और वो सब दिखाऊं जो हमारी किताबों में नहीं लिखा गया है।
इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हो गए हैं। वहीं अक्षय की यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।