Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे दिन हरियाली के साथ खुला, सेंसेक्स में 442.94 अंकों का उछाल, निफ्टी 129.15 अंक चढ़ा

Varta24 Desk
29 April 2025 11:09 AM IST
घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे दिन हरियाली के साथ खुला, सेंसेक्स में 442.94 अंकों का उछाल, निफ्टी 129.15 अंक चढ़ा
x
शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 85.06 पर पहुंचा है।

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन भी हरियाली देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 129.15 अंक बढ़कर 24,457.65 अंक पर आ गया। हालांकि इससे पहले शेयर बाजार हरे निशान पर ही खुला था। वहीं बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 85.06 पर पहुंचा है।

सेंसेक्स की कंपनियों को हुआ लाभ

दरअसल, सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक को बाजार में आए उछाल का फायदा हुआ है जबकि सन फार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर में गिरावट आई है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन विदेशी एफआईआई ने 2,474.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

विदेशी फंड के लगातार प्रवाह और टैरिफ चिंताओं में कमी के बीच आज शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में रफ्तार आई है। वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 पर पहुंचा है जबकि एनएसई निफ्टी 129.15 अंक बढ़कर 24,457.65 पर पहुंच गया।

Next Story