Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

देवप्रयाग और जनासू के बीच देश की सबसे लंबी रेल सुरंग टी-8 और टी-8एम हुई आरपार, जानें खासियत

Varta24 Desk
16 April 2025 7:35 PM IST
देवप्रयाग और जनासू के बीच देश की सबसे लंबी रेल सुरंग टी-8 और टी-8एम हुई आरपार, जानें खासियत
x

ऋषिकेश। पौड़ी के देवप्रयाग और जनासू के बीच देश की सबसे लंबी रेल सुरंग टी-8 और टी-8एम आज आरपार हो गई है। सुरंग के निर्माण में अत्याधुनिक टनल बोरिंग मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत की यह सबसे लंबी रेल सुरंग है।

बता दें कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किलोमीटर लंबी इस ब्रॉडगेज रेल लाइन पर कुल 17 सुरंगें बनाई जा रही हैं। इन सुरंगों से करीब 104 किलोमीटर का रेल मार्ग अंदर से गुजरेगा। इनमें से 12 सुरंगों की लंबाई 3 किलोमीटर से अधिक है जबकि तीन सुरंगों की लंबाई 3 किलोमीटर से कम है। 12 सुरंग के समानांतर एक निकास सुरंग भी बनाई जा रही है। यह व्यवस्था आपात स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए है।

देवप्रयाग से जनासू के बीच निर्माणाधीन सुरंगें कुल 14.57 किलोमीटर लंबी हैं। इन सुरंगों की खुदाई के लिए जर्मनी से विशेष टीबीएम मशीनें मंगाई गई थीं।

Next Story