
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेजस्वी का नीतीश पर...
तेजस्वी का नीतीश पर हमला! कहा- मैंने नीतीश को दो बार CM बनाया लेकिन अब वे रिटायर्ड अफसरों से घिरे थके हुए CM हैं

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि कल विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार क्या कहते हैं, इसे भूल जाइए लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि लालू यादव पहले ही दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके थे।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि लालू ने कई प्रधानमंत्रियों को बनाया है। लेकिन मैं ही था जिसने नीतीश कुमार दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया। राज्य में अब रिटायर्ड अफसरों से घिरे हुए एक थके हुए मुख्यमंत्री हैं, जिनकी नीतियां जनता को ठगने का काम कर रही हैं।
दरअसल, बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोलते हुए कहा था कि जब हमलोग आए थे तो प्रदेश कि क्या स्थिति थी। शाम को कोई घर से बाहर नहीं निकल सकता था। तुम विपक्ष के लोगों को कुछ नहीं पता। इन मीडिया वालों से पूछ लो।
इसके बाद तेजस्वी ने उनका खड़ा होकर विरोध किया। तो सीएम नीतीश ने उन्हें डांट दिया। सीएम नीतीश ने कहा कि एक बार गड़बड़ किया तो आप लोगों को हटा दिए थे। दूसरी बार गड़बड़ किया तो फिर हटा दिए।