
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पूछा तेजस्वी-...
पूछा तेजस्वी- राष्ट्रगान के अपमान पर देश शर्मिंदा है तो अपने लाडले सीएम नीतीश के इस कृत्य पर पीएम मोदी क्यों चुप हैं?

पटना। पटना में कल एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बातचीत करते नजर आए थे। अब इस नजारे का वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया है। आज विपक्ष इस मामले को तूल देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार से माफी की मांग की है। वही इस मामले में दोनों डिप्टी सीएम ने भी चुप्पी साथ रखी है जबकि राजनीति गलियारों में घमासान मचा है।
एक 'बिहारी' होने के नाते मुझे शर्म आती है-तेजस्वी
सीएम के ऐसा किए जाने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कल राष्ट्रगान का अपमान किया और एक 'बिहारी' होने के नाते मुझे शर्म आती है। मुख्यमंत्री राज्य के नेता होते हैं और यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय राजनीति के इतिहास में यह पहली घटना है कि किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। तेजस्वी ने आगे कहा है कि बीजेपी के नेता सिर्फ ड्रामा करते हैं, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम कहां हैं? बिहार के सीएम नीतीश कुमार को रिटायर हो जाना चाहिए। हालांकि तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के लाडले सीएम हैं तो अब पीएम इस पर चुप क्यों हैं। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर विधानसभा के दोनों सदन में जमकर हंगामा हुआ है।