
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेजप्रताप यादव ने...
तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से लगवाए ऐसे ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

Tej Pratap Yadav Viral Holi Video: पटना। पूरे देश में होली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया। होली के इसी जश्न के चलते RJD नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
तेजप्रताप यादव के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसी दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव मंच पर जाकर एक पुलिसकर्मी को ठुमके लगाने का आदेश देते दिखे। जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
पुलिसकर्मी से लगवाए ठुमके
वायरल वीडियो में तेजप्रताप यादव पुलिसकर्मी से मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि ए सिपाही, ए गाना बजाएंगे, उस पर आपको ठुमका लगाना होगा.. बुरा न मानो होली है। फिर उन्होंने आगे कहा कि आज ठुमके नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।
जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने खुद गाना गाया और पुलिसकर्मी ने सबके सामने ठुमके लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोग इसपे अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहें हैं। कुछ का मानना है कि इसे केवल मज़ाक की तरह लिया जाए, तो वहीं कुछ के मुताबिक यह रोब जमाना है।