Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शिक्षक ने छात्रों पर फेंकी छड़ी, छह वर्षीय छात्र की आंख की रोशनी गई, जानें पूरा मामला

Varta24Bureau
8 April 2025 2:43 PM IST
शिक्षक ने छात्रों पर फेंकी छड़ी, छह वर्षीय छात्र की आंख की रोशनी गई, जानें पूरा मामला
x
पीड़ित छात्र के माता-पिता ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

चिक्काबल्लापुर, कर्नाटक। कक्षा में शिक्षक का छात्रों को शांत कराने की लिए उन पर छड़ी फेंकना एक मासूम छात्र के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ। यह घटना कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर के एक सरकारी स्कूल में हुई। जहां एक शिक्षक ने छात्रों के ऊपर छड़ी फेंकी जो एक छह वर्षीय छात्र की आंख में लगी, जिसके एक साल बाद उसकी आंख की रोशनी चली गई।

क्या है पूरा मामला?

घटना पिछले साल 6 मार्च की है, जिसमें कथित तौर पर एक शिक्षक ने कक्षा में छात्रों को शांत करने के लिए उनकी तरफ छड़ी फेंकी जो गलती से यशवंत नामक एक छात्र की दाईं आंख में लग गई और वह चोटिल हो गया। उस समय वह कक्षा 1 में था। शुरू में उसके माता-पिता को यह नहीं लगा था कि चोट का असर इतना लंबे समय तक रहेगा। कुछ दिनों बाद जब यशवंत की हालत बिगड़ी तो उसके माता-पिता उसे एक नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास ले गए, जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिछले साल दिसंबर में आंख की जांच के बाद बंगलूरू के विक्टोरिया अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़ित छात्र की आंख की दो सर्जरी कीं, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद यशवंत के माता-पिता उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच की और बताया कि उसकी दाहिनी आंख की रोशनी जा चुकी है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

बीते रविवार पीड़ित छात्र के माता-पिता ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद आरोपी शिक्षक और तालुका ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समेत 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता की शिकायत के आधार पर शारीरिक हमला करने और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Next Story