Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Tariff War: राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत समेत कई देशों देशों को दिया राहत, चीन के साथ सख्त रवैया अपनाया, जानें कितने दिनों का दिया समय

Varta24 Desk
10 April 2025 11:13 AM IST
Tariff War: राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत समेत कई देशों देशों को दिया राहत, चीन के साथ सख्त रवैया अपनाया, जानें कितने दिनों का दिया समय
x

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है। इसमें ट्रंप ने टैरिफ को लेकर 90 दिनों के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों रोकने की घोषणा की है। लेकिन ट्रंप ने चीन को राहत नहीं दी गई है। ट्रंप ने चीन पर 125% का भारी शुल्क लगाने का आदेश दिया है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति के इस फैसले से दुनियाभर के बाजारों में हलचल मच गई है।

चीन के साथ टैरिफ को लेकर सख्त रवैया अपनाया

इसको लेकर ट्रंप ने कहा कि 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका के साथ व्यापारिक मामलों में बातचीत की और पलटवार नहीं किया, इसीलिए उन्हें 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी गई है। इस दौरान एक सीमित ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लागू होगा, जिसकी दर सिर्फ 10% होगी।

बता दें कि चीन के साथ टैरिफ को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया। ट्रंप ने कहा कि चीन ने विश्व बाजार का सम्मान नहीं किया, इसलिए अमेरिका को कठोर कदम उठाने पड़े।

दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, चीन ने अमेरिका और बाकी दुनिया के अन्य देशों का जितना शोषण किया है, अब वह समय खत्म हो गया है। चीन समझदार है, वे सौदा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कैसे करें। वहीं ट्रंप ने आगे यह उम्मीद जताई कि चीन जल्द रास्ता खोज लेगा।

भारत के लिए राहत की खबर

ट्रंप पर कई दिनों से रिपब्लिकन नेताओं और व्यापारिक संगठनों का दबाव था कि वह टैरिफ पर रोक लगाएं, क्योंकि इससे वैश्विक मंदी और ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई थी। लेकिन ट्रंप अपने फैसले पर अडिग थे।

वहीं टैरिफ पर रोक लगने के बाद अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली है। भारत पर ट्रंप द्वारा लगाए गए 26% टैरिफ से भारतीय बाजारों में गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन अब 90 दिनों की राहत से भारतीय शेयर बाजार को थोड़ी राहत मिल सकती है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है और हम इसे जल्द ही अंतिम रूप देना चाहते हैं।

Next Story