Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Tariff on India: आज से भारत पर लागू हुआ ट्रंप का 26% टैरिफ, जानें इसका प्रभाव भारत पर किस तरह से पड़ेगा

Varta24Bureau
9 April 2025 1:01 PM IST
Tariff on India: आज से भारत पर लागू हुआ ट्रंप का 26% टैरिफ, जानें इसका प्रभाव भारत पर किस तरह से पड़ेगा
x
टैरिफ की वजह से कम हो सकता है भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से करीब 180 देशों पर लगाया गया रेसिप्रोकल टैरिफ आज यानी बुधवार से लागू हो गया है। इसी कड़ी में ट्रंप ने भारत पर भी 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जो आज से लागू हो चुका है। भारत पर लगाए गए इस टैरिफ के बाद अमेरिका में निर्यात किए जाने वाले हर सामान पर 26% शुल्क लगेगा। माना जा रहा है कि इसका प्रभाव कई तरह से भारत पर पड़ सकता है।

कई देशों पर लगा है टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सभी व्यापारिक साझेदारों पर न्यूनतम 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। ट्रंप ने कहा था कि जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार घटा है, उन पर ज्यादा टैरिफ लगाया जाएगा। इसके चलते वियतनाम पर 46%, ताइवान पर 32%, भारत पर 26%, दक्षिण कोरिया पर 25%, जापान पर 24% और यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ लगाया गया है।

भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव?

भारत पर लगाए गए अमेरिका के 26 प्रतिशत टैरिफ से अमेरिका में भारतीय सामान की कीमतों पर सीधा असर पड़ेगा। इससे अमेरिका में भारतीय सामान महंगा होने का अनुमान है, जिसकी वजह से भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा कम हो सकती है, खासकर उन देशों की तुलना में जिन पर कम टैरिफ लगाया गया है।

टैरिफ का सबसे ज्यादा प्रभाव भारतीय दवाइयों पर पड़ेगा। भारत से अमेरिका में सस्ती दवाइयां भेजी जाती हैं। भारत अमेरिका को 12 अरब डॉलर से ज्यादा की दवाएं और फार्मा प्रॉडक्ट्स देता है। टैरिफ की वजह से इन उत्पादों पर होने वाली बचत कम हो सकती है। अमेरिका के साथ व्यापार में भारत को फायदा है, क्योंकि इसमें भारत का इंपोर्ट कम और एक्सपोर्ट ज्यादा है। टैरिफ की वजह से भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट कम हो सकता है।

भारत पर टैरिफ लगाने पर बोले थे ट्रंप

हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि भारत हमसे 52% टैक्स लेता है, इसलिए हम उन पर आधे यानी 26% का टैक्स लगाएंगे। वहीं ट्रंप का मानना है कि टैरिफ से अमेरिका का व्यापार घाटा कम होगा, जो कि किसी देश में इंपोर्ट ज्यादा और एक्सपोर्ट कम होने की वजह से बढ़ता है।

Next Story