
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'धर्म के आधार पर...
'धर्म के आधार पर निशाना बनाकर, आप किस 'दीन' की बात कर रहे हैं'! ओवैसी ने किया पाकिस्तान पर हमला

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ ऐसा कहा जिससे वह सुर्खियों में आ गए। दरअसल ओवैसी ने पाकिस्तान पर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में हमारी जमीन पर बेगुनाहों की हत्या करके आपने ISIS जैसी बर्बरता की है। उन्होंने कहा कि वे परमाणु शक्ति होने का दावा नहीं कर सकते और बिना किसी परिणाम के बेगुनाहों की हत्या नहीं कर सकते।
क्या बोले ओवैसी
ओवैसी ने महाराष्ट्र के परभणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि परमाणु शक्ति का दावा करने वाला पाकिस्तान बेगुनाहों की हत्या नहीं कर सकता। उन्हें यह याद रखने की जरूरत है कि अगर वे किसी देश में घुसकर बेगुनाह लोगों को मारते हैं, तो वह देश चुप नहीं बैठेगा। पहलगाम में हमारी जमीन पर बेगुनाहों की हत्या करके आपने ISIS जैसी बर्बरता की है। उन्होंने कहा कि वे परमाणु शक्ति होने का दावा नहीं कर सकते और बिना किसी परिणाम के बेगुनाहों की हत्या नहीं कर सकते।
चाहे कोई भी सरकार हो, हमारी जमीन पर हमारे लोगों को मारकर और उन्हें धर्म के आधार पर निशाना बनाकर, आप किस 'दीन' की बात कर रहे हैं? आपने ISIS की तरह काम किया है। ओवैसी ने कहा कि वो एक कश्मीरी ही था, जिसने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी। वो एक कश्मीरी ही था, जिसने एक घायल बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर उसकी जान बचाने के लिए 40 मिनट तक पैदल चला।
30 अप्रैल को 'बत्ती बंद' अभियान में शामिल होने का किया आग्रह किया
अंत में ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) एक्ट के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा घोषित विरोध कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने लोगों से 30 अप्रैल को 'बत्ती बंद' अभियान में शामिल होने और अपनी एकजुटता दर्ज कराने का आग्रह किया।
22 अप्रैल को हुआ था पर्यटकों पर आतंकवादी हमला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें 28 लोग मारे गए थे। जवाब में, 23 अप्रैल से ही घटनास्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमें तैनात हैं। टीमों ने सबूत जुटाने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इस क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक है।