Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तनिष्क लूट कांड का बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद ढेर हुआ, तीन पुलिसकर्मी भी घायल

Aryan
22 March 2025 10:26 AM IST
तनिष्क लूट कांड का बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद ढेर हुआ, तीन पुलिसकर्मी भी घायल
x

अररिया। तनिष्क लूट कांड का बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद चुनमुन झा ढेर हो गया। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

पटना एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और अपराधियों के बीच अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो

गई है। इसमें नरपतगंज थानेदार, एसटीएफ के दो जवान समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली दो बदमाशों को गोली लगी है। इसमें से एक अपराधी भागने में कामयाब हो रहा। वहीं दूसरे अपराधी (पलासी के मजलिसपुर निवासी चुनमुन झा) को तीन गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पटना एसटीएफ को सूचना मिली कि पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा अपने गैंग के साथ नरपतगंज में छिपा हुआ है। इस पर एसटीएफ की टीम, स्थानीय पुलिस के सहयोग से, उसे पकड़ने के लिए थलहा नहर के पास पहुंची। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

Next Story