Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जरा दिल थामिये! अभी कुछ ही घंटे में पता चल जाएगा किसकी होगी दिल्ली

Neeraj Jha
8 Feb 2025 7:30 AM IST
जरा दिल थामिये! अभी कुछ ही घंटे में पता चल जाएगा किसकी होगी दिल्ली
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा बस आने वाला है। सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और कुछ ही घंटे में यह पता चल जाएगा कि 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी का बनवास खत्म होगा या चौथी बार आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी।

बता दें कि 5 फरवरी को ही एग्जिट पोल आ गया था। अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखाई गई। इसके बाद से भाजपा गदगद होकर अपनी जीत का दावा और प्रचार कर रही है। जितना उत्साह भाजपा अपनी जीत के प्रति दो दिनों से दिखा रही है उससे आम आदमी को यही लग रहा है कि भाजपा बाजी मार जाएगी लेकिन आम आदमी पार्टी भी जीत का दावा ठोकने में पीछे नहीं है। कल तो अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जोरदार दावा कर दिया कि उन्हें 50 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 6-7 सीट पर ही कांटे का टक्कर है लेकिन यह बात तो रही दावे की। किसका दावा कितना सच होगा और दिल्ली किसकी होगी यह पता कुछ ही घंटे में चल जाएगा। जानकारों का कहना है कि ईवीएम की मशीन खुलने के बाद करीब 10 बजे दिन तक इतना रुझान आ जाएगा कि जीत का अनुमान लगाना आसान हो जाएगा।

ईवीएम पर फिर सवाल उठने की आशंका

मतदान के बाद जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता वोटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप चुनाव आयोग पर लगाए हैं। ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी को हार का सामना देखना पड़े तो माना जा रहा है कि आप ईवीएम को फिर कठघरे में खड़ा करेगी। और अगर जीत गई तो यह माना जाएगा कि चुनाव आयोग पर लगाए गए उनके आरोप में खोट था।

मिल्कीपुर पर भी रहेगी देश की नजर

मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम पर पूरे देश की नजर रहेगी। यह वह सीट है जहां योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने मूंछ की लड़ाई लड़ी है। मतदान के बाद अखिलेश ने चुनाव में भारी गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। यहां तक कि इसी आरोप को लेकर कल अखिलेश ने चुनाव आयोग का पिंडदान कर दिया। ऐसे में इस सीट का रिजल्ट जानने को आज हर कोई उत्सुक रहेगा। कुल मिलाकर यह देखने की बात होगी कि एग्जिट पोल एग्जैक्ट निकलता है या नहीं।

Next Story