
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तहव्वुर राणा ने मुंबई...
तहव्वुर राणा ने मुंबई हमले को सही ठहराते हुए कहा था-भारतीय इसी के लायक! आतंकियों के लिए पाक के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार की मांग की थी

मुंबई। 26-11 हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। जिसके बाद पूरा देश और आंतकी हमले के पीड़ितों ने तहव्वुर को फांसी की मांग की है। अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में तहव्वुर ने 2008 मुंबई आतंकी हमले को अंजाम देने वाले लश्कर के सभी नौ आतंकियों के लिए पाकिस्तान के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार की मांग की थी। तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली के साथ बातचीत में यह बात कही थी।
निशान-ए-हैदर से नवाजा जाएं
अमेरिकी बयान में बताया गया है कि राणा ने हेडली से कहा था कि मुंबई हमलों को अंजाम देने वालों को निशान-ए-हैदर से नवाजा जाना चाहिए। साथ ही उसने मुंबई हमले को सही ठहराते हुए कहा था कि भारतीय इसी के लायक है।
एनआईए के आरोप
एनआईए ने तहव्वुर राणा पर कई आरोप लगाए थे। जिनमें आपराधिक साजिश रचने, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हत्या और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।
कौन है डेविड हेडली
डेविड हेडली एक पाकिस्तानी- अमेरिकी आंतकवादी है। जोकि अमेरिका में 35 साल की सजा काट रहा है। हेडली ने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा से ट्रेनिंग ली थी और वह मुंबई में हमले की साजिश रचने के लिए लश्कर के सीधे संपर्क में था। मुंबई हमले में इसकी अहम भूमिका थी। 2002 और 2005 के बीच हेडली ने लश्कर द्वारा चलाए जा रहे कम से कम पांच ट्रेंनिग कैंप में भाग लिया।
पाकिस्तान के बदलते बोल
26/11 मुंबई हमले के आरोपी ताहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच पाकिस्तान ने इस मामले में खुद को अलग बताया है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान का कहना है कि ताहव्वुर राणा से उसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि राणा एक कनाडाई नागरिक हैं और उन्होंने पिछले बीस वर्षों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है।
इस्लामाबाद में साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, "वह कनाडा के नागरिक हैं और हमारे रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने पिछले दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेज नवीनीकृत नहीं कराए हैं।" राणा का जन्म 1961 में पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान आर्मी मेडिकल कोर में सेवा दी थी और 1990 के दशक में कनाडा जाकर वहां की नागरिकता ले ली थी।