
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तहव्वुर राणा से रोज़...
तहव्वुर राणा से रोज़ 10 घंटे पूछताछ कर रही है NIA: रिपोर्ट

26/11 मुंबई हमले से जुड़े आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हर दिन 8 से 10 घंटे तक पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूछताछ हमले से जुड़ी बड़ी साजिश को समझने और अन्य शामिल लोगों तक पहुंचने के लिए की जा रही है।
राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद 10 अप्रैल को दिल्ली लाया गया, जहां IGI एयरपोर्ट पर उसकी गिरफ्तारी की गई। वह पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा संगठन द्वारा अंजाम दिए गए 2008 के मुंबई आतंकी हमले में शामिल एक सह-षड्यंत्रकारी माना जाता है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे और 230 से अधिक घायल हुए थे।
एनआईए सूत्रों के अनुसार, राणा से मिली जानकारियों के आधार पर एजेंसी उसे उन सभी पहलुओं से जोड़ने की कोशिश कर रही है, जिनमें उसकी भूमिका रही है। खासकर, उसके और डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के बीच हुई बातचीत को लेकर पूछताछ हो रही है। इन दोनों के बीच हुई कई फोन कॉल्स की जांच पहले से एजेंसी कर रही थी।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ एनआईए की मुख्य जांच अधिकारी जया रॉय की अगुवाई में की जा रही है और अब तक राणा सहयोग कर रहा है। जांचकर्ता यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि हमले से कुछ दिन पहले भारत के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में उसकी यात्रा किन उद्देश्यों से हुई थी।
दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर राणा को वकील से मिलने और नियमित चिकित्सकीय जांच की सुविधा दी जा रही है। वह फिलहाल दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है और 24 घंटे निगरानी में है।
सूत्रों के अनुसार, राणा ने अब तक केवल तीन चीजें मांगी हैं – एक कलम, कुछ कागज़ या नोटपैड, और कुरान। उसे ये सभी चीजें उपलब्ध करा दी गई हैं। खाने को लेकर उसकी ओर से कोई खास मांग नहीं की गई है और उसे वही खाना दिया जा रहा है, जो एजेंसी के नियमों के तहत किसी भी आरोपी को दिया जाता है।
राणा के खिलाफ साजिश रचने, हत्या, आतंकी गतिविधि में शामिल होने और जालसाजी जैसे कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया लंबे समय तक चली थी, जिसे अमेरिका में अंतिम समय पर रोकने की उसकी कोशिशें भी नाकाम रहीं।