Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

DeskNoida
17 April 2025 11:20 PM IST
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
x
तहव्वुर राणा को इस महीने की शुरुआत में अमेरिका से भारत लाया गया। अमेरिका की अदालत में प्रत्यर्पण के खिलाफ उनकी अपील खारिज होने के बाद उन्हें भारत भेजा गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण पाकिस्तान के लिए एक मजबूत संदेश है कि उसे हमलों के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान भले ही कितनी भी कोशिश कर ले, उसकी वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में बनी छवि धूमिल नहीं होगी।

जायसवाल ने कहा कि राणा का प्रत्यर्पण एक बार फिर पाकिस्तान को यह याद दिलाता है कि उसे मुंबई हमलों के उन अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्हें वह अब भी संरक्षण दे रहा है।

तहव्वुर राणा को इस महीने की शुरुआत में अमेरिका से भारत लाया गया। अमेरिका की अदालत में प्रत्यर्पण के खिलाफ उनकी अपील खारिज होने के बाद उन्हें भारत भेजा गया।

राणा, जो पाकिस्तानी-कनाडाई व्यवसायी हैं, को दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेजा है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा, जिनमें युद्ध छेड़ने की साजिश, आतंकवादी गतिविधि की साजिश और हत्या शामिल हैं।

इसके अलावा, रंधीर जायसवाल ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की "शिरा" बताया था। जायसवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और पाकिस्तान से इसका एकमात्र संबंध उसके द्वारा कब्जाई गई जमीन को खाली कराना है।

इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुनीर ने कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को नहीं भूलेगा और कथित भारतीय कब्जे के खिलाफ संघर्ष में कश्मीरी लोगों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय सेना कभी भी पाकिस्तान को डराने या दबाव में लाने में सफल नहीं रही है।

Next Story