Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तापसी पन्नू एक बार फिर दिखेंगी अनुभव सिन्हा की फिल्म में, इस सीक्वल पर शुरू हुआ काम

Varta24Bureau
14 April 2025 2:57 PM IST
तापसी पन्नू एक बार फिर दिखेंगी अनुभव सिन्हा की फिल्म में, इस सीक्वल पर शुरू हुआ काम
x
तापसी ने नई फिल्म के लिए अनुभव सिन्हा के साथ शूटिंग शुरू कर दी है।

मुंबई। बॉलीवुड के प्रमुख निर्देशक अनुभव सिन्हा अक्सर ड्रामा या एक्शन फिल्मों से हटकर सामाजिक मुद्दों पर फिल्मे बनाते हैं। उनकी फिल्में दर्शकों पर एक अलग प्रभाव डालती हैं, जिनमें अक्सर कुछ न कुछ सीख जरूर होती है। अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ उनकी फिल्मों की चर्चा होती रहती है। अब दोनों एक बार फिर साथ में अपनी एक फिल्म के सीक्वल पर काम करने जा रहे हैं।

इस चर्चित फिल्म का बनेगा सीक्वल

तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की फिल्मों के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, निर्देशक अनुभव सिन्हा और एक्ट्रस तापसी पन्नू ने एक बार फिर नई फिल्म के लिए हाथ मिला लिए हैं। यह नई फिल्म उन्हीं की 2018 में आई एक फिल्म ‘मुल्क’ का सीक्वल होगी। इसमें एक मुसलिम परिवार के साथ हुई कट्टरता को दर्शाया गया था। जानकारी के मुताबिक तापसी ने नई फिल्म के लिए अनुभव सिन्हा के साथ शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी फिल्म के अन्य कलाकार या रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

तापसी ने हाल ही में किया यह नेक काम

अभिनेत्रा तापसी पन्नू पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रस अपने नेक कामों के लिए भी खूब पसंद की जाती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘हेमकुंट फाउंडेशन’ के साथ मिलकर गर्मी से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को पंखे और वाटर कूलर बांटे हैं। इस पर तापसी ने कहा कि हम ऐसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए यह आशीर्वाद की तरह होती है।

Next Story