
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- टी-सीरीज ने कॉमेडियन...
टी-सीरीज ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को भेजा कॉपीराइट नोटिस, कुणाल ने दिया ऐसा जवाब

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी से विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। हाल ही में कुणाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी पैरोडी सॉन्ग से व्यंग्य किया था। इसके चलते टी-सीरीज ने कॉमेडियन को कॉपीराइट नोटिस भेजा है। कुणाल कामरा ने इसका विरोध करते हुए पोस्ट भी किया।
क्यों मिला कॉपीराइट नोटिस?
दरअसल, कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर व्यंग्य करते हुए एक पैरोडी सॉन्ग वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के ‘कहते हैं मुझको हवा हवाई’ गाने की पैरोडी की थी। लेकिन टी-सीरीज ने इस गाने का उपयोग करने की वजह से कुणाल को कॉपीराइट नोटिस भेज दिया। इसकी जानकारी खुद कुणाल ने ट्वीट करके दी।
कुणाल ने टी-सीरीज को दिया जवाब
कॉपीराइट आने के बाद कुणाल कामरा ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने टी-सीरीज से कहा कि कठपुतली बनना बंद करो। कुणाल ने लिखा कि पैरोडी और व्यंग्य फेयर यूज के अंदर आता है। मैंने गाने के लिरिक्स या ओरिजनल इंस्ट्रुमेंटल का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो को भी हटाना पड़ेगा। क्रिएटर्स कृप्या इसे नोट करें।
कॉपीराइट एक्शन के बाद कुणाल कामरा को इस वीडियो से अब कोई कमाई नहीं होगी। बता दें एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के मामले में पुलिस ने कुणाल को 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।