
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- स्वाति मालीवाल ने...
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर कसा तंज! कहा- ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं, जानें ऐसा क्यों कहा ?

नई दिल्ली। दिल्ली में आप की हार के बाद से ही अरविंद केजरीवाल गायब हैं। वहीं करीब एक महीने के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचे हैं। केजरीवाल यहां अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ होशियारपुर के आनंदगढ़ में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में शामिल होकर ध्यान लगाएंगे। इस बीच अरविंद केजरीवाल के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर जमकर राजनीति हो रही है।
दरअसल, आप की बागी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर वार किया है। स्वाति मालीवाल ने काफिले का वीडियो शेयर कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं। जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को वीआईपी कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज खुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं। गजब ही है… कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का जरिया बना लिया है। हालांकि केजरीवाल के काफिले के वीडियो पर बीजेपी भी प्रहार कर रही है।
जनता सब देख रही है
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ऐसी विपासना का क्या फायदा जहां सादगी और आत्मचिंतन की जगह 50 गाड़ियों के काफिले में अहंकार और दिखावा हो? अरविंद केजरीवाल की ये नकली सादगी एक और नौटंकी है, जो व्यक्ति भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबा हो, वह विपासना के असली अर्थ को क्या समझेगा? जनता सब देख रही है।