Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आप के हार के बीच स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान: महिलाओं के साथ अन्याय करने वालों को भगवान सजा देता है

Tripada Dwivedi
8 Feb 2025 2:35 PM IST
आप के हार के बीच स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान: महिलाओं के साथ अन्याय करने वालों को भगवान सजा देता है
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में आप की हार के बीच राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर हम इतिहास देखें, तो जब भी किसी महिला के साथ अन्याय हुआ है, भगवान ने ऐसे लोगों को सजा दी है।

स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल की हार पर कहा कि जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की बदहाली जैसे अहम मुद्दों की वजह से ही अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए। AAP को लगता था कि वे झूठ बोल सकते हैं और लोग उन पर विश्वास कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा कि नेतृत्व वही होना चाहिए जो जनता से किए गए वादों को निभाए, लेकिन हमारा नेतृत्व इस मूल सिद्धांत को भूल गया और अपने वादों से भटक गया।

भाजपा को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को उम्मीद के साथ वोट दिया है और अब उन्हें इस विश्वास को बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए।

Next Story