Begin typing your search above and press return to search.
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सैफ अली खान पर हमले के...
मुख्य समाचार
सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध युवक दुर्ग आरपीएफ की हिरासत में
Tripada Dwivedi
18 Jan 2025 10:45 PM IST
x
दुर्ग। दुर्ग आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। आरपीएफ को मुंबई पुलिस से एक तस्वीर मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। युवक की पहचान आकाश कैलाश कनौजिया के रूप में हुई है, जो मुंबई से बिलासपुर जा रहा था और तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की योजना बना रहा था।
बता दें, कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में हाल ही में एक शख्स ने हमला किया था। इस मामले में संदिग्ध युवक को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को तस्वीर भेजी थी। फिलहाल, युवक से पूछताछ नहीं की गई है। मुंबई पुलिस रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दुर्ग आकर आगे की जांच करेगी।
Tripada Dwivedi
Next Story