Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

श्री राम के माथे पर लगेगा 12 तारीख को सूर्य तिलक, अयोध्या मंदिर में तैयारी शुरू हुई

Aryan
27 March 2025 10:14 AM IST
श्री राम के माथे पर लगेगा 12 तारीख को सूर्य तिलक, अयोध्या मंदिर में तैयारी शुरू हुई
x

अयोध्या। श्री राम के माथे पर 6 अप्रैल को सूर्य तिलक होगा। इसको लेकर अयोध्या मंदिर में तैयारी भी शुरू हो गई है। वैज्ञानिकों की टीम ने इसके लिए एक प्रोग्राम विकसित कर कम्प्यूटर में फीड कर दिया है। रामनवमी के दिन दोपहर करीब 12:00 बजे राजतिलक होगा।


राम जन्मोत्सव के दिन रामलला के सूर्य तिलक की व्यवस्था स्थायी हो गई है। इस रामनवमी से लगातार 20 सालों तक रामजन्मोत्सव पर सूर्य की किरणें रामलला का अभिषेक करेंगी। मंदिर के शिखर से सूर्य की किरणों को गर्भगृह तक लाया जाएगा। इसके लिए खास तरह के मिरर और लेंस लगाए जा रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि हर साल सूर्य तिलक का समय बढ़ता जाएगा। वहीं रुड़की के वैज्ञानिकों की टीम अयोध्या पहुंच गई है और सूर्य तिलक के लिए उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है। वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 19 सालों तक सूर्य तिलक का समय हर साल बढ़ता जाएगा। वैज्ञानिकों ने इसे ''सूर्य तिलक मैकेनिज्म'' नाम दिया है। सीबीआरआई (केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान) रुड़की के वैज्ञानिकों की एक टीम ने सूर्य तिलक मैकेनिज्म को इस तरह से डिजाइन किया है कि हर रामनवमी को दोपहर 12 बजे 75 मिमी के गोलाकार रूप में करीब तीन से चार मिनट तक सूर्य की किरणें भगवान राम की मूर्ति के माथे पर पड़ेंगी।

Next Story