Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लताड़ा, देश छोड़ने पर लगाई रोक

Aryan
18 Feb 2025 12:00 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लताड़ा, देश छोड़ने पर लगाई रोक
x

नई दिल्ली। समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लताड़ लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में यूट्यूबर पर सवाल उठाते हुए कहा कि समाज के कुछ मूल्य होते हैं।

पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करने को कहा

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने शो में रणवीर को आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जमकर लताड़ा है। इस दौरान कोर्ट ने कहा है कि उनके दिमाग में गंदगी है, जो यूट्यूब शो पर उगल दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किए हैं, 'समाज के मूल्य क्या हैं? ये पैरामीटर क्या हैं, क्या आप जानते भी हैं'। सुप्रीम कोर्ट ने इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के वकील से पूछा, 'समाज के कुछ स्व-विकसित मूल्य हैं। आपको उनका सम्मान करने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर को इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अतिथि भूमिका के दौरान उनकी अनुचित टिप्पणियों को लेकर देश भर में उनके खिलाफ दर्ज़ कई FIR के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करने को कहा और कहा कि वह अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकता।

Next Story