Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सनी देओल की जाट ने लगाया शतक, 100 करोड़ किये पार

DeskNoida
21 April 2025 11:20 PM IST
सनी देओल की जाट ने लगाया शतक, 100 करोड़ किये पार
x
'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जबकि इसका निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है।

सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डवाइड 102.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस जानकारी को सोमवार को फिल्म के निर्माताओं ने साझा किया।

'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जबकि इसका निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है। फिल्म को 10 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अपने दमदार एक्शन और भावनात्मक कहानी की वजह से 'जाट' को खासतौर पर छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन थिएटरों में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है।

निर्माताओं ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मास कमर्शियल सिनेमा का जश्न जारी है। 'जाट' ने वर्ल्डवाइड 102.13 करोड़ रुपये की कमाई की है।"

फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सभी कलाकारों के अभिनय की भी काफी सराहना हो रही है। फिल्म की कहानी एक जाट किसान के संघर्ष और अपने अधिकारों की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल रही है।

'जाट' की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए निर्माताओं ने पिछले सप्ताह फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया गया कि जल्द ही 'जाट' का दूसरा भाग भी दर्शकों के सामने आएगा। इस खबर ने फिल्म के प्रशंसकों में और उत्साह भर दिया है।

Next Story